अब Realme Narzo 10 तथा 10A भारत में 26 मार्च को लांच होने जा रहा है:-
रियलमी कम समय में अधिक से अधिक ब्रांड उपलब्ध कराने की कोशिश लगातार कर रही है तथा जल्द ही यह अपनी नई सीरीज को लॉन्च करने वाली है,
जिसका नाम है Realme narzo इस लॉन्च के तहत होने वाले फोन realme Narzo 10Aऔर 10 होंगे।अब रियलमी की कंपनी नई सीरीज को “फील द पावर” टैगलाइन के द्वारा प्रमोट करने जा रही है! कंपनी ने दावा किया है कि;Narzo10 और 10A को खासतौर पर Men z के लिए डिजाइन किया है।
रियलमी कंपनी के सीईओ ने ट्वीट में लिखा है कि फोन के लॉन्च डेट को रियलमी के सीईओ श्री माधव सेठ जी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि कंपनी का कहना है कि यह फोन धांसू परफॉर्मेंस और खास कस्टमाइजेशन तथा अन्य शानदार फीचर पैकेज है।
तथा सीईओ सेठ ने ट्वीट करते हुए इस फोन की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है हालांकि अभी तक नहीं बताया गया है कि यह आने वाले फोन के डिजाइन हैं या नहीं है। लेकिन ट्वीट के जरिए इस बात की विशेष जानकारी जरूर मिल सकी है कि यह फोन ट्रिपल और quad कैमरा सेटअप से युक्त लेंस होगा।दावा किया जा रहा है कि Narzo 10A रियर कैमरे और Narzo10 3 रियर कैमरे के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
रियलमी कंपनी की यह सीरीज रियलमी सी, एक्स और यू जैसी series से बिल्कुल ही अलग होंगी, कंपनी का कहना है कि फोन खासतौर से z को फोकस किया जा रहा है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नई जनरेशन यानी नए युवाओं को मजेदार लॉन्च किया जाने वाला है।रियलमी कंपनी ने इसके लिए एक खास तौर पर अलग से पेज तैयार किया है जिससे इस सीरीज के बारे में समस्त प्रकार की
ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों तक प्राप्त हो सके तथा इस पेज पर एक अलग लोगों भी साझा किया गया है। साथ ही इस पर “Unique,”Power,”and Gen Z जैसे शब्द का भी उल्लेख किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी भारत में poco सीरीज के मुकाबले के लिए लाई जा रही एक नई सीरीज है।
रियलमी कंपनी के द्वारा इस सीरीज की कोई निश्चित प्राइस नहीं बताई गई है अतः हम इसकी विशिष्ट इसिफिकेशन तथा परफॉर्मेंस व डिजाइन के अनुसार इसकी कीमत का अंदाजा पुराने डिवाइस के अनुसार लगा सकते हैं। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ z80 चिपसेट शामिल होने का दावा किया जा रहा है साथ ही इसके अलावा इसकी कीमत का आंकड़ा भी ज्ञात किया जा सकता है।
रियलमी नारजो 10 यह फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ जीएसटी चिपसेट के साथ आएगा तथा इसकी कुल कीमत का आंकड़ा वह अनुमान ₹15000 लगाया जा रहा है यह मोबाइल इजिप्ट में लांच हुए रियलमी 6i की कीमत के अनुसार लगभग बराबर ही है, इजिप्ट में 3GB रैम तथा 64GB स्टोरेज वैरीअंट को एमएमके को लगभग ₹13300 कीमत में लांच किया गया था
[wpedon id=”2142″ align=”center”]
1 Comment
Comments are closed.