IBPS Clerk X Recruitment 2020 | आईबीपीएस क्लर्क 2557 पदों पर सीधी भर्ती

IBPS Clerk X Recruitment 2020 | आईबीपीएस क्लर्क 2557 पदों पर सीधी भर्ती

IBPS Vacancy 2020 इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने CRP Clerks-X पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे | इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सलेक्शन वेकेंसी 2020 रिक्रूटमेंट डिटेल कम्पलीट इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सलेक्शन जॉब 2020 वेकेंसी.

(  बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए की जाएंगी। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर थी। ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर माह की 4, 12, 13 तारीख को होगी। मेन एग्जाम 24 जनवरी, 2021 को होगा। प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल 2021 को जारी होगी।

PNR Status Live Enquiry | Check IRCTC PNR Status Online
PNR Status Live Enquiry | Check IRCTC PNR Status Online

आयु सीमा

न्यूनतम – 20 वर्ष और अधिकतम – 28 वर्ष। यानी उम्मीदवार का जन्म 02.09.1992 से पहले और 01.09.2000 के बाद नहीं होना चाहिए।

एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता – किसी भी स्ट्रीम या विषय में ग्रेजुएशन।

उम्मीदवार जिस स्टेट के लिए आवेदन कर रहा है, उसे वहां की स्थानीय भाषा लिखनी व बोलनी आनी चाहिए।

कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान हो। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन/लेंग्वेज में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री हो। या 10वीं/कॉलेज/इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर/आईटी विषय पढ़ा हो।

चयन

सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा। प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वालों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मेन एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनेगी।

एग्जाम पैटर्न

प्रीलिम्स व मेन, दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे।

तिथियां

प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर – 17 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर सकेंगे।

प्री एग्जाम ट्रेनिंग – 23 नवंबर से 28 नवंबर

प्रीलिम्स एग्जाम के कॉल लेटर – 18 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर सकेंगे।

ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम – 5, 12 व 13 दिसंबर 2020

प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट – 31 दिसंबर 2020

ऑनलाइन मेन एग्जाम के कॉल लेटर – 12 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे।

ऑनलाइन मेन एग्जाम- 24 जनवरी 2021

प्रोविजनल अलॉटमेंट – 1 अप्रैल 2021

आवेदन फीस

SC/ST/PWBD/EXSM वर्ग के लिए – 175/ रुपये

अन्य सभी वर्गों के लिए – 850 रुपये

भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट से फीस का भुगतान कर सकते हैं।

– फोटो – (4.5cm × 3.5cm)

– सिग्नेचर

– बाएं हाथ के अंगूठे का निशान

– हाथ से लिखी डिक्लेयरेशन

कुल पद – 1557 पद

आंध्र प्रदेश – 10 पद

अरुणाचल प्रदेश – 1 पद

असम – 16 पद

बिहार – 76 पद

चंडीगढ़ – 6 पद

छत्तीसगढ़ – 7 पद

दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 4 पद

दिल्ली (NCT) – 67 पद

गोवा – 17 पद

गुजरात 119 पोस्ट

हरियाणा – 35 पद

एचपी – 40 पद

जम्मू और कश्मीर – 5 पद

झारखंड – 55 पद

कर्नाटक – 29 पद

केरल – 32 पद

लक्षद्वीप – 2 पद

एमपी- 75 पद

महाराष्ट्र – 334

मणिपुर – 2 पद

मेघालय – 1 पद

मिजोरम – 1 पद

नागालैंड – 5 पद

ओडिशा – 43 पद

पुदुचेरी – 3 पद

पंजाब – 136 पद

राजस्थान – 48 पद

सिक्किम – 1 पद

तमिलनाडु – 77 पद

तेलंगाना -20 पद

त्रिपुरा – 11 पद

यूपी – 136 पद

उत्तराखंड – 18 पद

पश्चिम बंगाल – 125 पद

कैसे करें आवेदन

IBPS की वेबसाइट www.ibps.in पर लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड बन जाने के बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।)

IBPS Vacancy 2020 Recruitment Apply Online

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

Graduation/ या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या)

रिक्त पदों की संख्या – 2557 पद
Common Recruitment Process for Clerks-X (CRP Clerks-X)

Important Dates (जरुरी तिथि )

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 20-10-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 06-11-2020

Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)

उम्मीदवार की आयु 20 – 28 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

इस Govt Job में इंटरव्यू, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मे परफॉरमेंस के अनुसार रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

Salary (वेतनमान)

नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी नियमानुसार होगी |

Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

Gen/OBC: ₹850/-
SC/ST/PWD/Ex-s: ₹15/-

ध्यान दें – IBPS इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सलेक्शन भर्ती की अधिक जानकारियो को देखेने के लिए ऊपर दिए गए प्रकाशित नोटिफिकेशन को जरूर देखे, और सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ कर ही आवेदन फॉर्म भरे।

Loading

0Shares

8,874 thoughts on “IBPS Clerk X Recruitment 2020 | आईबीपीएस क्लर्क 2557 पदों पर सीधी भर्ती