Aadhaar Card Address Update

Aadhaar Card Address Update : बदल गया है घर पता तो ऐसे चुटकियों में करें आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट | हम हमेशा आपको बताते हैं कि आज के समय में हमारे जीवन का सबसे जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड (Aadhaar Card) बन चुका है! हर काम के लिए सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स में से एक है! बैंक में खाता खुलवाना हो, जमीन जायदाद का काम हो या किसी भी तरह के सरकारी दफ्तर से जुड़े काम के लिए आपके पास आधार कार्ड

इसके अलावा कई बार नौकरी में ट्रांसफर या किसी बाकी वजह से आपको एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक ही शहर में अपना घर शिफ्ट करना पड़ता है! ऐसे में आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) में एड्रेस (Address) चेंज करना पड़ता है! आज हम आपको आधार कार्ड में एड्रेस चेंज (Update Address in Aadhar Card) करने का तरीका बताने जा रहे हैं! आमतौर पर इसके लिए किसी सरकारी ऑफिस में जाते हैं और वहां उनको इसके लिए ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं!

आसानी से बदलें अपना एड्रेस (Change Your Address Easily)

ऐसे में अगर आपने भी अपना घर बदला है और अब आप अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस (Aadhaar Card Address Update) बदलना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको आधार सेंटर (Aadhaar Center) जाकर लाइन लगाने की जरूरत नहीं है और न ही इसके लिए जरूरत से ज्यादा पैसे देने की भी जरूरत नहीं है! आज जो प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं उससे आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड में अपना एड्रेस बदल सकते हैं!

Change Your Address Easily

ऐसे में अगर आपने भी अपना घर बदला है और अब आप अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस (Aadhaar Card Address Update) बदलना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको आधार सेंटर (Aadhaar Center) जाकर लाइन लगाने की जरूरत नहीं है और न ही इसके लिए जरूरत से ज्यादा पैसे देने की भी जरूरत नहीं है! आज जो प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं उससे आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड में अपना एड्रेस बदल सकते हैं!

अगर आप भी आधार कार्ड में अपना एड्रेस चेंज करना चाहते हैं, तो इसके लिए अब आपको आधार सेंटर जाकर लाइन लगाने की जरूरत नहीं है! आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड में अपना एड्रेस बदल सकते हैं! इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा! इसके बाद आप होमपेज पर MY Aadhaar सेक्शन में जाएं! अब आपको यहां पर Update Your Aadhaar कॉलम दिखेगा! इसमें आप Update Demographics Data Online पर क्लिक करें!

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने UIDAI का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ssup.uidai.gov.in ओपन हो जाएगा! यहां पर आप Proceed to Update Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें! इसके बाद आपको Aadhaar Card Number और Captcha Code डालने के लिए कहा जाएगा! इसके बाद आपने Register Mobile Number पर OTP आएगा, ओटीपी डालकर सब्मिट करें! OTP डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपके सामने दो ऑप्शन दिखें

गे!

अब आप Update Demographics Data पर क्लिक करें ! अब आप Address विकल्प पर क्लिक करें! इसके बाद आप वैलिड दस्तावेज की स्कैन कॉपी को सब्मिट करें! इसके बाद Proceed पर क्लिक करें! फिर आपको आपका पुराना Address दिखाई देगा और नीचे कुछ निजी जानकारी भरनी होगी और साथ ही वैलिड दस्तावेज को भी अपलोड करना होगा! इसे आप Preview करके भी देख सकते हैं!

UIDAI New Update प्रीव्यू करने के बाद जब आप फाइनल सब्मिट करें और फिर आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानी URN मिलेगा, जिसकी मदद से आप UIDAI – Unique Identification Authority of India की वेबसाइट पर स्टेटस को चेक कर सकते हैं! इस तरह से आपका आधार का पता अपडेट हो जाएगा! आपको बता दें, आधार कार्ड को अपडेट करने की कोई सीमा नहीं है, क्योंकि लोग घर बदलने या जगह बदलने के बाद इसे बदलवाते हैं, जो जरूरी भी है !

 

Loading

0Shares

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/myearngr/sarkariresultindia.org/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/myearngr/sarkariresultindia.org/wp-content/plugins/really-simple-ssl/class-mixed-content-fixer.php on line 107